साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में उन्हीं के घर में रौंदने के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका में पहला वनडे जीतना उनके लिए कितना खास था।
साउथ अफ्रीका पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 27.3 ओवर में 116 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 117 रन का आसान सा टारगेट टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया। 16.4 ओवर में 8 विकेट रहते ही भारत ने मैच खत्म कर दिया था। भारत के पास इस वक्त सीरीज में 1-0 की लीड है। वहीं इस शानदार जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान भी दिया।
जीत के बाद क्या बोले केएल राहुल?
कप्तान केएल राहुल इस बात से खुश थे कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कप्तान के रूप में आखिरकार जीत हासिल की। राहुल ने 2021-22 सीरीज में एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की अगुवाई की थी और टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान ने कहा, ‘पिछली बार कप्तान के रूप में मैं यहां 3 वनडे हार गया था। आज यहां दक्षिण अफ्रीका में जीत हासिल करना अच्छा है।’ राहुल ने सोचा था कि वह स्पिनरों को जल्दी आक्रमण पर लगाएंगे लेकिन तेज गेंदबाजों ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना स्पिनरों को जल्दी खेल में लाने की थी, लेकिन शुरुआत में विकेट से काफी मदद मिली और लड़कों (तेज गेंदबाजों) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।’ उन्होंने आगे अपने बयान में कहा, ‘हर कोई प्रदर्शन कर रहा है और देश के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहा है। उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट का स्वाद चखने का अच्छा मौका है।’