‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाने वाले एक्टर साजिद खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका 71 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। यहां जानिए साजिद खान के परिवार से लेकर फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी:
1/10
झुग्गी-झोपड़ी में रहे ‘मदर इंडिया’ स्टार साजिद खान को महबूब खान ने लिया था गोद
28 दिसंबर की सुबह जैसे ही यह खबर आई कि फिल्म ‘मदर इंडिया’ में छोटे बिरजू का किरदार निभाने वाले एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है, तो झटका लगा। कई दशकों से साजिद खान दुनिया की नजरों से एकदम गुमनाम जी रहे थे। बेटे समीर ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया कि पिता केरल में रह रहे थे। साजिद खान को ‘मदर इंडिया’ के डायरेक्टर महबूब खान ने गोद लिया था। वह उन्हें झुग्गी-झोपड़ी से लाए थे। भले ही लोग साजिद खान को ‘मदर इंडिया’ की वजह से जानते हों, पर टीनएज में उन्होंने अमेरिका और फिलीपींस में धमाल मचा दिया था। वह 60 और 70 के दशक में टीन आइडल बन गए थे। साजिद खान जिस तरह फर्श से अर्श पर पहुंचे, वो कहानी हैरान कर देगी।
-
2/10
गरीबी में हुए पैदा, महबूब खान ने की परवरिश
साजिद खान बहुत गरीबी में पैदा हुए थे। उनके माता-पिता बॉम्बे में झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे। वहीं पर साजिद रह रहे थे। लेकिन उन्हें राजकुमार पीताबंर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद ले लिया था। उनके साथ-साथ महबूब खान ने भी साजिद खान की परवरिश की थी। फोटो: sajidkhan.com -
3/10
‘मदर इंडिया’ में बने थे छोटे बिरजू
जब झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले साजिद खान पर महबूब खान की नजर पड़ी, तो उन्होंने उन्हें फिल्म ‘मदर इंडिया’ में साजिद को छोटे बिरजू के रोल के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म में बड़े बिरजू का रोल सुनील दत्त ने निभाया था। फोटो: sajidkhan.com
-
4/10
‘मदर इंडिया’ से छा गए थे साजिद खान, सीक्वल में भी किया काम
‘मदर इंडिया’ में नन्हे बिरजू के रोल में साजिद खान को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म ऑस्कर्स तक भी गई। बाद में साजिद ने इस फिल्म के सीक्वल में भी साजिद को साइन किया था। फोटो: sajidkhan.com -
5/10
महबूब खान ने रखा था नाम साजिद खान
‘मदर इंडिया’ के बाद महबूब खान और उनकी पत्नी सरदार अख्तर ने साजिद को गोद ले लिया था। महबूब खान ने ही उनका नाम साजिद खान रखा था। फोटो: x.com/BollywooDirect -
6/10
पिता की मौत के बाद अमेरिका में बसे, दुनियाभर में छाए
साजिद खान को बॉलीवुड में कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली। लेकिन बाद में उन्होंने कई इंटरनेशनल शोज और फिल्मों में काम किया और तहलका मचा। नॉर्थ अमेरिका से लेकर फिलिपींस और यूके में साजिद खान के नाम का डंका बजने लगा। साजिद खान 1964 में पिता महबूब खान की मौत के बाद अमेरिका चले गए थे। वह वहीं पर पढ़े और बस गए। फोटो: sajidkhan.com -
7/10
‘माया’ ने बनाया टीन सेंसेशन, मैटिनी आइडल का मिला टैग
साजिद खान 1966 में आई फिल्म ‘माया’ से अमेरिका में छा गए। यह फिल्म इतनी सुपरहिट रही कि बाद में इसी नाम से सीरीज भी बनी। इसी सीरीज के बाद साजिद खान टीन आइडल बनकर मशहूर हो गए थे। साजिद खान ने 1981 तक फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर दूरी बना ली। फोटो: sajidkhan.com -
8/10
साजिद खान ने की थीं दो शादियां, दूसरी पत्नी केरल में
साजिद खान ने दो शादियां की थीं। हालांकि जिस महिला से पहली शादी हुई थी, उसके नाम की जानकारी नहीं है। लेकिन पहली शादी से साजिद खान बेटे समीर खान के पिता बने थे। समीर ने ही पिता के निधन की जानकारी दी। फोटो: filmfare.com -
9/10
पहली पत्नी से तलाक, बेटा और समाज सेवा
साजिद खान का पहली पत्नी से 1990 में तलाक हो गया था। इसके बाद वह सोशल वर्क करने लगे। साजिद के बेटे समीर ने बताया था कि वह अकसर केरल आते थे और यहां उन्हें अच्छा लगा तो शादी करके केरल में ही बस गए। समीर ने बताया था कि साजिद काफी समय से फिल्मों से दूर थे और समाज सेवा कर रहे थे। फोटो: sajidkhan.com -
10/10
साजिद खान करने लगे थे जूलरी बनाने का काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 के दशक में जब साजिद खान का करियर ढलान पर जाने लगा था, तो उन्होंने एक रिटेल स्टोर खोला और कॉस्ट्यूम जूलरी बनाने का काम करने लगे थे। उनके रिटेल स्टोर का नाम ‘आर्टिस्टिक’ था। फोटो: sajidkhan.com