जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है। बैंक की नई शाखा वर्धमान चौक, बद्दी में स्थापित की गई है, जिसका शुभारंभ माननीय श्री राम कुमार चौधरी, विधायक, दून द्वारा बैंक के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
माननीय विधायक श्री चौधरी ने उद्घाटन समारोह के दौरान सहकारी बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये बैंक आम जनता, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ और विश्वसनीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जोगिंद्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि बैंक का आधार मजबूत है और यह अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।
श्री राम कुमार चौधरी ने यह भी बताया कि जोगिंद्रा बैंक वर्ष 1924 से निरंतर रूप से संचालन कर रहा है और इसका मजबूत आधार है । बैंक की विश्वसनीयता और जनसामान्य में इसकी लोकप्रियता ही इसकी मजबूती का प्रमाण है। बैंक ने अपने 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा को पूर्ण किया है। यह एक सदी की निरंतर सेवा, विकास, सफलता और गौरव का प्रतीक है।बीबीएन क्षेत्र में बैंक की मजबूत उपस्थिति इसका प्रमाण है कि यह संस्थान क्षेत्रीय विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
श्री राम कुमार चौधरी ने विश्वास जताया कि इस नई शाखा के खुलने से क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाओं का और अधिक लाभ मिलेगा तथा स्थानीय विकास को भी बल मिलेगा। इस अवसर पर विधायक जी ने 10 मूल्यवान ग्राहकों के अकाउंट नए खोले।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि बैंक ग्रामीण जनता को उनके द्वार पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा ने बैंक की मजबूत वितीय स्थिती के बारे में विस्तार से बताया| इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया की बैंक ने कई महतवपूर्ण उपलब्धिया हासिल की है जिसमे बैंक ने ₹8.00 करोड़ के निवेश से बासल चंबाघाट, सोलन में एक आधुनिक परिसर का निर्माण सफलतापूर्वक किया है।बैंक ने क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) की सदस्यता प्राप्त की है, जिससे अब छोटे उद्यमियों को बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा।बैंक ने अपने ग्राहकों को बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस प्राप्त किया है।बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से इंटरनेट बैंकिंग की अनुमति हेतु आवेदन किया है और इस वर्ष के भीतर सेवा प्रारंभ करने की योजना है।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे अपने स्थानीय बैंक – जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सभी योजनाओं और सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। बैंक की सेवाएं पारदर्शी, विश्वसनीय और ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। बैंक का उद्देश्य प्रत्येक ग्राहक को सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।चेयरमैन ने यह भी दोहराया कि बैंक ग्रामीण विकास, वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी नई शाखाओं और सेवाओं के माध्यम से अपने विस्तार को जारी रखेगा।
इस अवसर पर बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री पदमा छोडन ,बैंक के निदेशक संजीव कौशल, योगेश भारतीया, जितेंद्र ठाकुर , हज़ुरा सिंह,जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर, अच्छर पाल कौशल , सक्षम शर्मा, भाग सिंह प्रधान, योग राज,तेजा सिंह,गुरमुख सिंह, राज कुमार, गुरदेव सिंह, भूपेन्दर सिंह, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
“जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने वर्धमान चौक ( बद्दी) में नई शाखा का किया शुभारंभ”
