जिला सोलन में जून से लेकर अभी तक 585 लोग डेंगू पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग कर चुका  5400 एलिजा टेस्ट, बदलते मौसम के साथ डेंगू  मामलो में भी आई गिरावट

बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामलों में भी इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है बदलते मौसम के साथ-साथ डेंगू के मामले भी कम सामने आ रहे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन तलवार ने मीडिया को दी उनका कहना है कि जून से लेकर अभी तक जिला सोलन में 585 डेंगू के मामले सामने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग अभी तक 5400 एलिजा टेस्ट कर चुका है।

उनका कहना है कि बदलते मौसम के साथ-साथ अब डेंगू के मामलों में भी गिरावट आने लगी है और जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाएगी मामले खुद -ब -खुद कम होते जाएंगे।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले तीन सप्ताह से मामलों में गिरावट की देखने को मिल रही है। और पिछले साल के मुकाबले इस बार कम डेंगू के मामले सामने आए हैं। और डेंगू से मृत्यु का भी कोई भी मामला अभी तक सामने इस साल नहीं आया है।