यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वक्त के साथ रिश्ते से प्यार खत्म होता जाता है। आखिर ऐसे कौन से कारण होते हैं कि दो प्यार करने वाले भी साथ रहने पर एक-दूसरे की नजर से उतरने लगते हैं? इसका जवाब आप इस लेख में जया किशोरी से जान सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि अपने प्यार की नींव मजबूत रखें। लेकिन यह होगा कैसे? इसका जवाब
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के इस वीडियो क्लिप में आपको मिल जाएगा, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
(फोटो- इंस्टाग्राम@iamjayakishori)
रिश्ते में प्यार कैसे बढ़ाए?
बाहरी सुंदरता ना हो प्यार का आधार
जया किशोरी कहती हैं कि बाहरी सुंदरता से किसी को प्यार नहीं होता है। यानी कि यदि आप किसी को उसके रंग-रूप के कारण पसंद करते हैं तो ऐसे प्यार की उम्र ज्यादा नहीं होती है। 10 महीने में ही आपको आपके पार्टनर सुंदर लगना बंद हो जाएगा। और रिश्ते में चीजें फॉर ग्रांटेड लगने लगेगी।
पार्टनर की इन चीजों को पसंद करना जरूरी
असली प्यार इंसान की आदतों, सोच-विचार, मानसिकता से होता है। यह चीजें दो लोगों को आपस में हमेशा जोड़कर रखती है। जब आप अपने पार्टनर के इन आंतरिक चीजों को पसंद करते हैं, तो रिश्ता समय के साथ खूबसूरत होता जाता है। कभी भी रिश्ते से प्यार खत्म होने की नौबत नहीं आती है।
रिश्ते में प्यार बढ़ाने के लिए ये काम करें
जया किशोरी की बातों से यह निष्कर्ष निकलता है कि जब आपको लगे कि आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार खत्म हो रहा है, तो एक-दूसरे को समझना शुरू करिए। पार्टनर को समझने की कोशिश ही रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है।