जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर: विधि- विधान के साथ उद्घाटन का कार्यक्रम शुरू

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन आज है. देश के चार धामों में से एक यह मंदिर अति प्राचीन है. 3,700 करोड़ रुपये की लागत से भव्य कॉरिडोर तैयार किया गया है. इसके उद्घाटन के लिए विशेष तैयारी की गई है. वहीं, ओडिशा सरकार ने आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का उद्घाटन धूमधाम से किया जाएगा.

इस परियोजना में एसजेटीए भवन का पुनर्विकास, पार्किंग स्थल, श्रीमंदिर स्वागत केंद्र, श्री सेतु, जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र, शौचालय, क्लॉक रूम, बदादंदा हेरिटेज स्ट्रीटस्केप, समुद्र तट विकास, पुरी झील और मूसा नदी पुनरुद्धार योजना जैसी उप-परियोजनाएं शामिल हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा हुआ है. परियोजना के उद्घाटन की प्रस्तावना के रूप में तीन दिवसीय महायज्ञ मकर संक्रांति पर शुरू हुआ.

तीर्थ नगरी बहुप्रतीक्षित परियोजना के उद्घाटन के लिए तैयार है. आइए जानते हैं परियोजना के 8 प्रमुख बिंदु.

1.इस परियोजना की कल्पना 2016 में की गई थी और दिसंबर 2019 में इसकी घोषणा की गई थी.

2. कोविड-19 महामारी के साथ-साथ जनवरी 2021 में मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) द्वारा मसौदा उपनियम जारी करने के कारण परियोजना में देरी हुई, जिसमें मंदिर के 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी.

जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर

जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर

3. इस प्रोजेक्ट पर लागत 3,700 करोड़ रुपये है. इसमें एसजेटीए भवन का पुनर्विकास, पार्किंग स्थल, श्रीमंदिर स्वागत केंद्र, श्री सेतु, जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र, शौचालय, क्लॉक रूम, बदादंदा हेरिटेज स्ट्रीटस्केप, समुद्र तट विकास, पुरी झील और मूसा नदी पुनरुद्धार योजना जैसी उप-परियोजनाएं शामिल हैं.

मंदिर का विहंगम दृश्य

मंदिर का विहंगम दृश्य

4. ‘बड़ा डंडा’ को ‘झोटी चिता’ (पारंपरिक उड़िया कला) से सजाया गया है, और यज्ञ मंडप से श्रीमंदिर के सभी चार द्वारों (दरवाजों) तक के हिस्से को फूलों से सजाया गया है.

5. सरकार ने उद्घाटन के लिए चार शंकराचार्यों सहित भारत और नेपाल के 90 धार्मिक संस्थानों के धार्मिक प्रमुखों को आमंत्रित किया है.

मंदिर का अद्भुत नजारा

मंदिर का अद्भुत नजारा

6. राज्य सरकार ने पुरी के अंदर यातायात की भीड़ से बचने के उद्देश्य से पर्यटकों को सीधी पहुंच प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से 2.3 किमी लंबे 4-लेन श्री सेतु (ट्रम्पेट ब्रिज) के निर्माण में निवेश किया है.

7. इसके अतिरिक्त 90 करोड़ रुपये लागत की 630 मीटर लम्बी सड़क (श्री डांडा) का निर्माण कराया जा रहा है. यह बड़ा डांडा (ग्रैंड रोड) को दरकिनार करते हुए, जगन्नाथ बल्लव तीर्थ केंद्र के अंदर मल्टी-लेवल कार पार्किंग को डोलाबेडी से जोड़ता है.

जगन्नाथ मंदिर

जगन्नाथ मंदिर

8.ओडिशा सरकार ने पुरी में श्रीजगन्नाथ परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के मद्देनजर 17 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. आज राज्य भर के सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.