चौथी बार दाऊद के मरने की खबर, फिर निकली गलत:पाकिस्तान में 5 लेयर सिक्योरिटी में अंडरवर्ल्ड डॉन, जहर देने की बात अफवाह

18 दिसंबर को सुबह 6 बजे सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैली कि पाकिस्तान में रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है। सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनलों पर खबरें चलने लगीं। फिर ये भी खबर आई कि दाऊद की मौत हो गई है, उसे कराची के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। खबर ज्यादा न फैले, इसलिए पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस और सोशल मीडिया डाउन कर दिया गया है।

हालांकि शाम तक साफ हो गया कि दाऊद को कुछ नहीं हुआ है। उसके मरने की खबर सिर्फ अफवाह है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी तीन बार 2016, 2017 और 2020 में उसके मरने की खबरें आई हैं। दाऊद के मरने की अफवाह के बीच भास्कर ने इसकी पड़ताल की। भारत की सेंट्रल जांच एजेंसी के अधिकारी के अलावा पाकिस्तान के जर्नलिस्ट से बात की।

भारतीय जांच एजेंसी के अधिकारी बोले- दाऊद पूरी तरफ सेफ दाऊद