चीन में मंकी किंग बनना चाहते हैं? 70,000 रुपये की सैलरी, रहने को गुफा और खाने को केला भी फ्री

चीन में एक अनोखे नौकरी का विज्ञापन निकला है। इस विज्ञापन में बताया गया है कि एक सीनिक एरिया को मंकी किंग का अभिनय करने वाले लोगों की तलाश है। इस काम के लिए 70000 रुपये प्रति महीने का वेतन, दिन में रहने के लिए एक गर्म गुफा और खाने के लिए फ्री में केले दिए जाएंगे।

Monkey King
बीजिंग: चीन इन दिनों दंत कथाओं वाले अनोखे मंकी किंग की तलाश में है। इसके लिए बाकायदा विज्ञापन निकाला गया गया है। जो कोई भी पर्यटकों को लुभाने के लिए मंकी किंग की नौकरी करने का इच्छुक होगा, उसे हर महीने 70000 रुपये की सैलरी भी दी जाएगी। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति को रहने के लिए एक गर्म गुफा और खाने के लिए केले भी फ्री में मिलेंगे। इसके अलावा उसकी बाकी की जरूरतों की पूर्ति गुफा में ही की जाएगी। बस शर्त इतनी है कि उसे अपने पास आने वाले टूरिस्टों का मनोरंजन करना होगा, वो भी मंकी किंग की स्टाइल में। इसका मतलब चुने गए व्यक्ति को मार्शल ऑर्ट और चीनी दांव-पेंच भी सीखना होगा, ताकि वो अपने दर्शकों को मंकी किंग वाली फील दिला सके।

मंकी किंग बनने के लिए पैसा भी देगा चीन

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के हेबेई प्रांत में वुझिशान सीनिक एरिया किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहा है, जो चीनी लोक कथाओं के प्रसिद्ध मंकी किंग का अवतार ले सके। इस भूमिका के लिए 842 डॉलर का मासिक वेतन और पहाड़ की तलहटी में एक गुफा में घूमने, पर्यटकों के साथ बातचीत करने और ढेर सारे केले खाने का अनूठा कार्य प्रदान किया जाएगा। मंकी किंग या सन वुकोंग, चीनी संस्कृति में एक प्रिय पात्र है, जिसकी तुलना पश्चिम में ग्रिम की परी कथाओं की लोकप्रियता से की जा सकती है। अपनी अलौकिक शक्तियों, मार्शल आर्ट कौशल और शरारती कारनामों के लिए जाने जाने वाले मंकी किंग ने कई कहानियोंस फिल्मों और टीवी ड्रामा के जरिए काफी नाम कमाया है।

मंकी किंग के लिए ये योग्यता जरूरी

विज्ञापन में बताया गया है कि बंदर के मुखौटे और पोशाक में सजे हुए चुने गए उम्मीदवार वुझिशान की गुफा में रहेंगे। वुशियान को “फाइव फिंगर्स माउंटेन” के रूप में जाना जाता है। कहानी के अनुसार नाराज देवताओं ने मंकी किंग की शरारतों से तंग आकर उसे इन्हीं फाइव फिंगर्स माउंटेन में कैद कर दिया था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए जॉब डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि पर्यटकों के तौर पर आने वाले बच्चों से सेब से लेकर इंस्टेंट नूडल्स और निश्चित रूप से केले की प्रचुर मात्रा तक स्नैक्स फ्री में मिलेगा। बिना किसी शैक्षणिक आवश्यकता के, प्राथमिक योग्यताओं में सिर्फ मंकी किंग के लिए जुनून, उसके जैसा नाटक करने की प्रतिभा और पर्यटकों के साथ जुड़ने के लिए एक मिलनसार, जीवंत व्यवहार का होना अनिवार्य है।