किन्नौर जनपद के चांसू गांव की बेटी प्रीति ने केंद्रीय विद्यालय प्राथमिक शिक्षक परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग में पूरे देश में 11वां स्थान हासिल किया है। प्रीति नेगी अब केंद्रीय विद्यालय में अपनी सेवाएं देगी। उन की शिक्षा सरकारी स्कूलों से हुई है।
प्रीति नेगी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में ही शिक्षित अध्यापक होते हैं, जिन के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाएं। सरकारी स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। प्रीति नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी व अध्यापकों को दिया है, जिन्होंने उन्हें शिक्षित कर इस मुकाम तक पहुंचाया है।