घुमारवीं : मिनर्वा स्कूल के मेधावियों ने बनाया कीर्तिमान 144 बच्चों ने झटके टैबलेट

शैक्षणिक, खेल जगत तथा सामाजिक सरोकारों में सदैव अव्वल रहने वाले मिनर्वा शिक्षण संस्थान के मेधावी बच्चे सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने में भी सामर्थ्य रखते हैं। देश और प्रदेश को चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सेना तथा सरकारी क्षेत्र में असंख्य छात्र देने वाले इस संस्थान के बच्चों ने पूरे जिला में सर्वाधिक टेबलेट हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

मिनर्वा स्कूल के 144 बच्चों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत टैबलेट हासिल किए। सभी छात्रों को प्रधानाचार्य परवेश चंदेल व स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी। बोर्ड परीक्षाओं में अपना शानदार प्रदर्शन देकर मिनर्वा संस्थान के इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि मन लगाकर किसी कार्य को किया जाए तो कठिन से कठिन कार्य को भी आसान किया जा सकता है।

प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं की परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले शशि प्रभा, प्रियल, प्रिसा, मन्नत, अदिति ठाकुर, दीक्षांत, शिवे, काजल, शुभम, अक्षित, अन्वेशा, लक्ष्य, हार्दिक पटियाला, कामाक्षी, शिवांश, पल्लवी शर्मा, आयुष, प्रज्ञा, शिवांग, रितिक, आर्यन सहगल, आयुष चैहान, शुभम शर्मा, रूचित, इशिता, अहान डोगरा, भूवन, सृष्टि, अक्षित, श्रेया, गौरव, प्रशम कपिल, नमन, राघव, आदित्य, अरिंदम, दिग्विजय, अभिप्सा, आर्यन, पूर्णिमा, शिवम, मयंक, ओमीशा, प्रियव्रत, तृषा, प्रियांश, आर्यन, शिवांग, आकर्षित, दीपिका, अखिल, अपूर्वा, अंशिता, कृष, अंशुल सूद, अक्षत, साक्षी, टेजिंन, दिव्यांजलि, अर्पित, कार्तिक, मुस्कान, रोहित, कालशी, प्रियांशी, सुदीशा, अंजलि, रोहित, निखिल, आरुषि तथा जमा दो कक्षा से अनुभव धीमान, तेजस्विनी, अक्षत, पलक, आंचल, आर्यन, रघुवंशी,

अभय, अभिलाषा शर्मा, ईशा, कनिष्क कुमारी, आरशी मेहता, शर्मिष्ठा, अक्षिता धीमान, भानु प्रिया, शगुन शर्मा, हर्षित, शिवांश, कामाक्षा, दिव्या, अभय, दीक्षा, दिशा चंदेल, परीक्षित ठाकुर, श्रेया शर्मा, सारण्य, दिशा मनकोटिया, अंकित, आकृति ठाकुर, इशिता, शिवांशी, ओसीन, पीयूष वशिष्ठ, साक्षी, शंभवी, भव्या, क्षमा ठाकुर, इशिता, अभिवंदन चंदेल, श्रेया शर्मा, प्रियांशु चंदेल, केशव, सुचिता ठाकुर, अनुष्का, श्रुति, रक्षित, शिवांश, शौर्य संख्यान, खुशबू, रिद्धि, आकृति, हार्दिक, अंशिका ठाकुर, श्रेया, पलक, भूमिका, दिव्यांशी, ऊर्जा ठाकुर, वंश, अलीशा शर्मा, समृद्धि ठाकुर, ऋषि कटोच, साहिल शर्मा, सृजन, ऋतिक ठाकुर, आर्य शर्मा, नंदिनी धीमान, कृतेन, अक्षय कुमार, रिदम शर्मा, आयुष, समृद्धि, अलिश को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

परवेश चंदेल ने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ स्कूल में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की रूचि बढ़ती है, यही कारण है कि बच्चे सभी प्रतिस्पर्धायों में परचम लहरा रहे हैं।