गिरिराज सिंह ने कहा- नीतीश कुमार कुछ दिनों के मेहमान, तेजस्वी बनेंगे बिहार के सीएम
जेडीयू में अंदरूनी कलह की ख़बरों को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अब नीतीश कुमार ज़्यादा दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लालू यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ़ चक्रव्यूह रचा है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार जी अब कुछ ही दिनों के मेहमान हैं. ज़्यादा दिन मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है. उसमें पहला कदम था अवध बिहारी को बिहार विधानसभा का स्पीकर बनाना. नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं. लालू जी अब उनको (नीतीश) मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे.”
गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार के पास अब सिर्फ़ दो रास्ते बचे हैं. या तो वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मान लें या फिर जदयू का आरजेडी में विलय करा दें.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जाना तय है, वह ज़्यादा दिनों तक सीएम नहीं रहने वाले.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जदयू और नीतीश कुमार एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. अब वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. अविश्वास प्रस्ताव आएगा और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे.”