खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन ने रेट लिस्ट ना लगाने वाले 14व्यापारियों के किए चालान

जिला सोलन खाद्य विभाग ने सब्जियों की दुकानों पर रेट लिस्ट ना लगाने वाले 14व्यापारियों के चालान किए है  खाद्य आपूर्ति विभाग जिला नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान का कहना है की हिमाचल सरकार के दिशानिर्देशानुसार बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा यह कार्यवाही अमल में लाई गई थी जिसके तहत 14 व्यापारियों के चालान भी किए गए। यह  व्यापारी अपनी दुकान पर बिना रेट लिस्ट लगाए सब्जियां बेच रहे है ओर जिन व्यापारियों ने रेट लिस्ट लगाई थी उन  व्यापारियों के पर अपनी खरीद का कोई वाउचर और  ना ही खर्चे का कोई  वाउचर था जिसके चलते विभाग उनके मार्जन का भी पता नहीं लगा पाया विभाग द्वारा इन सभी व्यापारियों के चालान कर चालान को एसडीएम कोर्ट में जमा कर दिया गया है नरेंद्र धीमान का कहना है की विभाग आगे भी इसी तरह से दुकानों का निरीक्षण करता रहते साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है की अपनी दुकान पर मूल्य सूची अवश्य लगाएं ।