क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला के मेडिकल ऑफीसरों को ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह से वे आने वाले समय में डेंग,मलेरिया, चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस के मामलों को लेकर एहतियात बरतकर उसकी निगरानी कर सकते हैं।
कार्यशाला का आयोजन सीएमओ कार्यालय सोलन के सभागार में आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ अमित रंजन की,उन्होंने बताया कि आज जिला के सभी मेडिकल ऑफिसर की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत उन्हें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि इन प्रोग्राम के तहत वह बीमारी आती है जिनकी समय रहते निगरानी सुनिश्चित की जा सकती है और उनके लिए एहतियाती कदम जल्द उठाए जा सकते हैं इनमें डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया स्क्रब टायफस जैसी बीमारी आती है इन सभी मामलों की डेली रिपोर्टिंग की जाती है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर अर्ली वार्निंग साइन का भी पता लग जाता है इन सभी मामलों की डेली रिपोर्टिंग वेबसाइट पर की जाती है उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर आज कार्यशाला का आयोजन किया गया है उसमें सभी मेडिकल ऑफीसरों को जानकारी दी गई है किस तरह से वे इसके तहत आने वाले समय में कार्य कर सकते हैं ताकि इन बीमारियों पर रोकथाम पहले से ही की जा सके।