क्षेत्रीय अस्पताल में सीबीसी मशीन से ब्ल्ड के 33 टेस्ट शुरू, कम समय में मिलेगी रिपोर्ट

सोलन। क्षेत्रीय अस्पताल में आधुनिक सुविधा से लैस सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) मशीन से मरीजों को रक्त जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इस मशीन के जरिए अब रक्त के 33 प्रकार के टेस्ट एक साथ किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में इस मशीन के शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है। ऐसे में अब उन्हें इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा और रिपोर्ट भी कम समय में मिल जाएगी। ये सभी टेस्ट मुफ्त होंगे। यह मशीन निजी फार्मा उपकरण बनाने वाली कंपनी की सामाजिक सरोकार के तहत फंड से लगवाई गई है, जो करीब आठ लाख रुपये की है।अस्पताल में इससे पहले पड़ी सीबीसी मशीन एक माह पहले खराब हो गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मशीन को खरीदने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क साधा गया था। इसके बाद एक फार्मा उपकरण बनाने वाली कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत मशीन को देने के लिए कहा। अब यह मशीन अस्पताल में आ गई है। इससे पहले मशीन में केवल 17 ही पैरामीटर थे और अन्य रक्त से संबंधित टेस्ट के लिए अलग से टेस्ट किया जाता था।गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन जिला का सबसे बड़ा अस्पताल है। अस्पताल में सोलन ही नहीं बल्कि जिला सिरमौर और शिमला से भी लोग उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में मरीजों को बीमारी से संबंधित कई प्रकार के रक्त टेस्ट करवाने के लिए लिखे जाते हैं। लेकिन बीते दिनों से अस्पताल में सीबीसी मशीन खराब थी। ऐसे में मरीजों को कुछ टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिकों में जाना पड़ता था। लेकिन अब आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीन अस्पताल लग गई है। इस मशीन के जरिए मरीजों को व्हाइट ब्लड सेल, रेड ब्लड सेल, हीमोग्लोबिन, एचटी, एमसीवी, एमसीएच, एमसीएससी, प्लेटलेट्स समेत अन्य 33 टेस्ट संभव होंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस सीबीसी मशीन से टेस्ट की सुविधा मरीजों को दी जाने लगी है। कोशिश की जा रही है कि अस्पताल में मरीजों को प्रत्येक सुविधा दी जा सके ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े।