केंद्र सरकार ने आतंकी संगठन सिमी पर पांच साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. इस बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंक को कतई बर्दाश्त नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करते हुए, सिमी को यूएपीए के तहत 5 साल के लिए गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है.
उन्होंने कहा कि सिमी को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा, अखंडता को खतरे में डालने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डालने में संलिप्त पाया गया.