इस बार मॉनसून सीजन के शुरुआती दिनों में हुई भारी बरसात से अधिकतर जगह फसलें नष्ट हो चुकी है जिसके चलते शुरुआती दिनों में ही किसानों को अपनी पैदावार के अच्छे दाम मिल रहे हैं। जिला सोलन में भी लगातार हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है जिला सोलन में सिडिनुमा खेत होने के चलते किसानों को अधिक नुकसान तो नहीं हुआ है परंतु कृषि विभाग सोलन के आंकलन के तहत जिला सोलन में अभी तक 51लाख के नुकसान का आंका गया है यह जानकारी कृषि उपनिदेशक डॉ डी पी गौतम ने मीडिया को दी उनका कहना है कि अभी तक जिला सोलन में बारिश से नदी नालों के आसपास के क्षेत्रों में 51लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है इसमें 46लाख सब्जियों का तो साढ़े पांच लाख का नुकसान मक्की की फसल में आंका गया है ।
कृषि उपनिदेशक डॉ डी पी गौतम का कहना है कि हिमाचल में सिडिनुमा
खेत होने की वजह से किसानों को बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। जिला सोलन के गंबलपुल में सबसे ज्यादा बारिश से फसलें खराब हुई है।