कुल्लू में मिले 20 शव, ब्यास से 10 की बरामदगी…7 श्रीखंड महादेव श्रद्धालुओं की मौत

हिमाचल में बारिश से सबसे अधिक तबाही कुल्लू जिला में हुई है। ब्यास नदी का जलस्तर कम होने के बाद खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई घर पलक झपकते है नदी में समा गए। गाड़ियां कागज की कश्तियों की तरह बहने लगी। पानी का तेज बहाव कई जिंदगियों को अपने साथ बहा कर ले गया।

ताजा आंकड़े के मुताबिक अब तक कुल्लू जिला में 20 शव शव बरामद हुए हैं। इनमें से 50 फीसदी शव ब्यास नदी में मिले हैं। पुलिस ने 9 शवों की पहचान कर ली है, जबकि 11 की शिनाख्त अभी भी नहीं हो पाई है। 7 श्रद्धालुओं के श्रीखण्ड महादेव यात्रा के दौरान अपनी जान गंवाई। इनकी मृत्यु अत्यधिक ठंड तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। इसके अतिरिक्त 1 शव लंकाबेकर, 1 पतलीकुहल व 1 शव ब्रौ क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मलबे के नीचे दबे मिले हैं।

कुल बरामद शवों में से 17 पुरुष व  3 महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा बचाव तथा राहत कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है। वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री भी पिछले तीन दिनों से कुल्लू में डटे हुए हैं।