कुल्लू के जिया में पार्वती नदी में अवैध खनन कर रही LNT मशीन और टिप्पर जब्त

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत जिया में पार्वती नदी में अवैध खनन करने के आरोप में पुलिस की टीम ने एक एलएनटी मशीन व टिप्पर को जब्त किया है तो वहीं, अब भुंतर पुलिस की टीम ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अब इस बात की भी छानबीन कर रही है कि अवैध रूप से मशीन व टिप्पर कब से यहां पर खनन कर रहे थे और कहां पर यह मलबा डंप किया जा रहा था.

LNT machine and tipper seized in Jiya

मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से पार्वती नदी में एक एलएनटी मशीन के माध्यम से मलबे को निकाला जा रहा था. ऐसे में जब ग्राम पंचायत जिया के प्रतिनिधियों को इस बारे की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने एलएनटी मशीन के चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. जिसके चलते उन्होंने तुरंत भुंतर पुलिस को सूचित किया.

LNT machine and tipper seized in Jiya

भुंतर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने जब एलएनटी मशीन के दस्तावेज मांगे तो चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. ऐसे में पुलिस ने तुरंत एलएनटी मशीन व टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया और अवैध खनन करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत जिला के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि यहां पर अवैध खनन के चलते पहले ही काफी नुकसान हुआ है और अब कुछ लोग बड़ी मशीनरी लगाकर भी खनन करने में जुटे हुए हैं. पंचायत के द्वारा ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब पूछताछ की जा रही है कि पार्वती नदी से खनन कर मलबा कहां पर डंप किया जा रहा था.