कुल्लू के काइस नाला में फटा बादल, गाड़ियां बही, एक की मौत…2 घायल

हिमाचल प्रदेश में कुदरत कहर बरपा रही है। कई इलाकों से भारी बारिश का अलर्ट है, तो कई इलाकों से बादल फटने की घटनाएं हो रही है। इस बीच कुल्लू के काइस नाला में बादल फटा है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बताया जा रहा है।

काइस नाला में बादल फटा

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते काइस नाले में बादल फट गया। ऐसे में भारी मात्रा में मलबा आने से क्षेत्र में तबाही मच गई। स्थानीय लोगों की माने तो मलबा कार्यशाला रिहाइश की ओर मुड़ गया, जिसके चलते कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।

जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस थाने में सुबह सूचना मिली कि काइस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। इस दौरान गाड़ियां बह गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो गाड़ी (HP 34A-9595) में सोए 4 व्यक्ति चपेट में आ गए हैं। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतक की पहचान बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गाव चन्सारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू, जबकि घायल व्यत्कि खेम चंद (53) पुत्र नानक चंद गाव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व सुरेश शर्मा (38) पुत्र लैस राम गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। गाड़ी चालक कपिल (31) पुत्र कमलेश शर्मा गाव चन्सारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू सुरक्षित बताया जा रहा है। इसके अलावा अन्य 6 गाड़ियों व 3 दोपहिये वाहनों को भी नुकसान हुआ है।