जिला के विभिन्न इलाकों में जंगलों और घासनियों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। वीरवार शाम उरनी- चगांव के इलाके में भड़की आग के कारण रात भर आग का तांडव देखा गया। वहीं शुक्रवार सुबह पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया। 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि में आग लगने के कारण जंगल व घासनी सहित करोड़ों की वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है।
आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग, वन विभाग सहित चगांव व उरनी पंचायत के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल सुबह से ही आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र में पहले ही लोगों को बर्फबारी व बारिश नहीं होने से सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आग की घटनाओं से तापमान में और अधिक वृद्धि हो रही है।
आग पर काबू नहीं पाने की एक बड़ी वजह जिला के अधिकतर जंगलों और घासनियों में सड़कें नहीं होने के कारण अग्निशमन वाहन और कर्मचारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वहीं वन विभाग किन्नौर द्वारा भी इस वर्ष आग पर नियंत्रण करने को लेकर किसी भी तरह की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है।