कालाअंब : मारकंडा पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही बंद…यमुनानगर मार्ग अवरुद्ध…

 हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Industrial Area Kalaamb) को हरियाणा के एक हिस्से को जोड़ने वाला मारकंडा पुल क्षतिग्रस्त (Markanda bridge) हो गया है। हरियाणा पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। हालांकि, पहले छोटे वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जा रही थी, लेकिन अब ये भी बंद कर दी गई है।

आपको बता दें कि लंबे अरसे से पुल पर भारी ट्रालों को पार्क करने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। इस पर अक्सर ही खासी आपत्ति जताई जाती थी। 2008 में मारकंडा नदी (Markanda River) पर बना पुराना पुल बीचों बीच से ध्वस्त हो गया था। इसके बाद नए पुल का निर्माण किया गया था। हालांकि, पुल हरियाणा की सीमा में है, लेकिन इसके एक तरफ हिमाचल के उद्योग भी स्थापित हैं। नामी शैक्षणिक संस्थान के हजारों छात्रों को भी परेशानी का सामना करन पड़ सकता है।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

हालांकि, नदी का जलस्तर कम होने की सूरत में इसे पैदल पार किया जा सकता है। नाहन से विक्रमबाग होकर वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है, लेकिन मूसलाधार बारिश की वजह से ये मार्ग भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसा बताया जा रहा है कि पुल का एक पिलर पूरी तरह से खाली हो चुका है। इसके लिए अवैध खनन जिम्मेदार है या नहीं, इस बारे फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

कालाअंब के थाना प्रभारी ने बताया कि पुल पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। केवल पैदल ही पुल को पार करने की अनुमति दी जा रही है।