कुमारहट्टी में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित गांव पट्टा मोड में बुधवार को एक पांच मंजिला भवन लगातार हो रही बारिश व पानी के रिसाव के चलते धराशायी हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त मकान में कोई भी मौजूद नहीं था।
मकान मालिक के अनुसार नेशनल हाईवे पर एनएचएआई (NAHI) द्वारा लगातार चलाई जा रही मशीनों व जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई पानी की मेन लाइन में रिसाव के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में मकान मालिक का करोड़ों का नुकसान हो गया है। जब बिल्डिंग गिरी तो सारा घर का सारा सामान बिल्डिंग में ही था।
उधर, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह यह बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग गिरने की वजह से अंदर रखा सारा सामान को क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकाआकलन करवाया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा की एनएचएआई द्वारा इस भवन को पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है और इसका मुआवजा भी मकान मालिकों को दिया जा चुका है।