कहानी उस अनोखे गांव की, जहां घर-घर में है हवाई जहाज, बाहर खाना खाने भी प्लेन उड़ाकर जाते हैं लोग

हम जब भी किसी शहर, मोहल्ले या कॉलोनी में जाते हैं तो वहां खड़ी महंगी गाड़ियों को देख ये अंदाजा लगाते हैं कि वहां कितने अमीर लोग रहते होंगे. जब गाड़ियों को देखकर लोग अमीरी का अंदाजा लगाते हैं तो सोचिए जिस शहर में लगभग हर घर के बाहर आपको हवाई जहाज खड़ा दिखे तो उस शहर के बारे में आप क्या कहेंगे. ये कोई कोरी कल्पना नहीं बल्कि सच है. ऐसा एक शहर है जहां के लोग दफ्तर जाने से लेकर परिवार के साथ खाना खाने जाने के लिए भी हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं.

हर घर के बाहर है हवाई जहाज

Cameron Airpark CaliforniaTwitter

सुनने में भले ही ये अजीब लगे लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया का एक गांव ऐसा ही है, जहां हर घर के सामने आपको एक एयरक्राफ्ट खड़ा दिख जाएगा. इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन निकल पड़ता है. इस गांव से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद इस गांव की पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी. यहां की सड़कों को भी ऐसे ही बनाया गया है कि ये रनवे का काम कर सकें. यही वजह है कि इन सड़कों की चौड़ाई आम सड़कों से काफी ज्यादा है.

सड़कें भी हैं रन वे जैसी

Cameron Airpark CaliforniaTwitter

कैलिफोर्निया के इस अनोखे गांव का नाम कैमरन एयर पार्क है. ये कहने को तो गांव है लेकिन सुविधा के मामले में इसे शहरों को भी मात दी हुई है. यहां सड़कों को काफी चौड़ा बनाया गया है, जिससे कि एयरक्राफ्ट उड़ाते समय इनका इस्तेमाल रनवे की तरह किया जा सके. इस गांव के हर घर के बाहर गैराज तरह ही हैंगर बने हुए हैं, जहां यहां के लोग अपने एयरक्राफ्ट को खड़ा करते हैं. लोगों को कहीं भी जाना होता है, वे हवाई जहाज से ही जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां रहने वाले ज्यादातर लोग पायलट हैं और अपने एयरक्राफ्ट को वे खुद ही उड़ाते हैं. ये एक तरह की फ्लाइंग कम्युनिटी है, जहां शनिवार की सुबह इकट्ठा होकर लोग साथ में लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं.

यहां रहते हैं रोटायार्ड पायलट

Cameron Airpark CaliforniaTwitter

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में ऐसे 610 एयर पार्क हैं, जहां घर-घर में प्लेन मौजूद है. ये रेसिडेंशियल एयर पार्क उन एयरफील्ड्स से बने हैं जिन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान तैयार किया गया था. यहां रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं. 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जिन्होंने इन एयर पार्क्स में रहना शुरू किया. 1963 में बने Cameron Park में कुल 124 घर हैं. यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं और स्ट्रीट साइन भी एयरक्राफ्ट फ्रेंडली बनाए गए हैं.