सराईघाट का युद्ध सन 1671 में मुगल साम्राज्य और आहोम साम्राज्य के बीच ब्रह्मपुत्र नदी पर सराईघाट (गुवाहाटी, असम) में लड़ा गया था. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज ऐतिहासिक युद्धों में से एक है, जिसका यादें एक कलाकार ने AI का इस्तेमाल कर ताजा कर दी हैं. कलाकार ने एआई की मदद से सराईघाट के युद्ध की कल्पना करते हुए एक वीडियो जनरेटर किया, जोकि abhishek_draws इंस्टाग्राम पेज मौजूद है.
कलाकार ने AI का यूज कर बना दिया Epic Video
सराईघाट के युद्ध में अहोम सेना भले ही कमजोर मानी जा रही थी, लेकिन उसने अपनी बेहतर रणनीति और कौशल से मुगल सेना को हरा दिया था. यह लड़ाई मुगलों द्वारा असम में अपने साम्राज्य का विस्तार करने के प्रयास में अंतिम लड़ाई थी. इस युद्ध के परिणाम स्वरूप मुग़लों को असम से पीछे हटना पड़ा था.
ताजा हुईं इतिहास में दर्ज ‘सराईघाट युद्ध’ की यादें
wikimedia
इस युद्ध के नायकों की प्रतिमाएं आज भी असम में देखने को मिल जाती हैं. उदाहरण के लिए असम के सेनानायक लाचित बड़फुकन और उसकी सेना की 35-गुट ऊंची प्रतिमा ब्रह्मपुत्र नदी के बीचोबीच स्थापित है.