Dawood Ibrahim House Karachi Pakistan: पाकिस्तान में रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का असली पता मिल गया है। दाऊद इब्राहिम कराची के कय्यूमाबाद इलाके में रहता है। उसके पास में ही चीन का महावाणिज्य दूतावास भी है। दाऊद और उसके भाई अनीस दोनों को ही एक-एक घर मुंबई हमलों के इनाम के रूप में पाकिस्तानी सेना से मिला है।
द संडे गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की भी संभावना है कि चीनी दूतावास के पास स्थित दो और घरों पर भी दाऊद और उसके परिवार का कब्जा हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि दाऊद और उसका परिवार इन विला के अंदर तब से रहा है जब वे 1992 में मुंबई बम विस्फोट के बाद भारत से भागकर पाकिस्तान चले गए थे। दाऊद इब्राहिम को ये घर खुद पाकिस्तानी सेना ने मुहैया कराए हैं जो देश में सबसे शक्तिशाली है। पाकिस्तानी सेना ने भारत की आर्थिक राजधानी को सफलतापूर्वक दहलाने के पुरस्कार के रूप में में इन आलीशान घरों को दिया था।
दाऊद को हमेशा घेरे रहते हैं सुरक्षागार्ड
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक पाकिस्तान में दाऊद के घर को लेकर जितने भी रेकॉर्ड सामने आए थे, उनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी थी लेकिन अब यह हो गई है। इन ठिकानों की पुष्टि उन लोगों ने की है जो हाल ही में यहीं पर दाऊद और अनीस दोनों भाइयों से ही मिले हैं। इसके अलावा दस्तावेजों से भी इस बात की पुष्टि की हुई है कि ये दोनों ही घर दाऊद और अनीस के हैं। दाऊद के परिवार के एक सदस्य ने तो यहां तक बताया कि दाऊद और अनीस दोनों ही इस समय घर पर नहीं हैं। दाऊद का परिवार यूफोन का सिमकार्ड इस्तेमाल करते हैं। यह दुबई की कंपनी इतिसलात की सहयोगी कंपनी है।
दाऊद इस समय 68 साल का हो गया है और वह बहुत कम ही घर के बाहर जाता है। दाऊद की सुरक्षा उसके कुछ खास सुरक्षाकर्मी करते हैं। यहां तक कि परिवार के सदस्यों को भी दाऊद के कमरे में जाने की अनुमति नहीं है। अगर दाऊद बुलाता है तभी वे उस कमरे में जाते हैं। यही नहीं परिवारवाले अगर जाते हैं तो उस दौरान भी दाऊद के सुरक्षा गार्ड वहां डॉन के पास मौजूद रहते हैं। दाऊद इस समय कई बीमारियों से जूझ रहा है। दाऊद कई बार मेडिकल इमरजेंसी की वजह से अपने घर से निकला है। हाल ही में मिले लोगों ने दाऊद के मरने की खबर का खंडन कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ने दाऊद का गलत पता जानबूझकर जारी किया था ताकि वह एफटीएफ के प्रतिबंधों से बच जाए। हालांकि अब खुलासा हुआ है कि दाऊद उस पते पर कभी भी नहीं रहा।