कई सालों से एक ही फीस काउंटर के सहारे चल रहा अस्पताल,जनसंख्या में तो हुई वृद्धि पर सुविधाएं वही

जिला सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की अगर बात करें तो कई सालों से यह अस्पताल एक ही फीस काउंटर के सहारे  चल रहा है बरसात के मौसम में आजकल क्षेत्रीय अस्पताल में ओपीडी तो बढ़ जाती है परंतु अस्पताल में आए मरीजों को घटों फीस काउंटर की लाइन में खड़ा रहना पड़ता है भाजपा जिला प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की पिछले कई वर्षों से है अस्पताल परिसर में एक ही फीस काउंटर है और अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही लोगों की भीड़ लगी रहती है परंतु स्वास्थ्य अधिकारी और स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री  इस और कोई ध्यान नहीं देते तो वही उनका कहना है कि अब तो अस्पताल की दीवारों पर भी घास उगना शुरू हो गया है और  अस्पताल की दीवारों पर कई वर्षों से वाइटवॉश भी नही किया गया है अगर ऐसा ही चला रहा तो जल्दी दीवारों में दरारें पढ़नी भी शुरू हो जाएगी क्या अस्पताल की ऐसी स्थिति स्वास्थ्य मंत्री को दिखाई नहीं देती क्या जो अस्पताल में अधिकारी बैठे हैं क्या उन्हें कुर्सी का सुख भोगने के लिए अस्पताल में बैठाया गया है ।

उनका कहना है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में जिला सोलन सिरमौर और शिमला तीन जिलों के लोग अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं परंतु अस्पताल की है ऐसी स्थिति होने से आने वाले समय में कौन अस्पताल आएगा स्थिति का स्वास्थ्य मंत्री को जायजा लेना चाहिए और अस्पताल की स्थिति में जल सुधार करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेंगे।