सोलन में ओवर लोडिंग करने वालो पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की विषेश नज़र रहेगी। यह बात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि ओवरलोडिंग होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। ओवर लोडिंग होने की वजह से अक्सर वाहन मोड़ पर एक तरफ झुक जाते है या पलट जाते है। जिसकी वजह से जान और माल ही हानि उठानी पड़ती है। इस लिए कभी भी अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।
अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह समय समय पर वाहनों की जांच करते रहते है। वहीँ सोलन यातायात पुलिस हर समय सड़क से आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नज़र रखती है। अगर कोई भी वाहन ओवर लोडिंग करता पाया जाता है तो उस पर तुरतं कार्रवाई अमल में लाई जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नियमों की अवहेलना करने वालों को बक्शा नहीं जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह वाहन चलाते समय किसी भी तरह की कोताही न बरतें। बाइट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर