सोलन का फेस कहां जाने वाले मॉल रोड के समीप ओल्ड डीसी ऑफिस के पास नाली का गंदा पानी इन दिनों नाली के ऊपर से बह रहा है जिसके चलते राहगीरों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रास्ता तंग होने के चलते राहगीरों को इसी नाली के ऊपर से पैदल चलकर जाना होता है परंतु नाली का पानी नाली के ऊपर बहने के चलते अब यहां दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ चुका है जब इस बारे में राहगीरों से बात की तो उनका कहना है कि बीते कुछ महीनो से हाल यही है जिसकी और नगर निगम कोई ध्यान नहीं देती जब यहां कोई सड़क दुर्घटना घट जाएगी तो उसके बाद प्रशासन जागेगा पानी नाली के ऊपर बह रहा है और इसी नाली के ऊपर से बच्चे भी चल रहे हैं जिसके चलते बीमारियों का खतरा काफी बढ़ चुका है।
तो वही जब स्थानीय दुकानदारों से इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि इसके बारे में कई बार नगर निगम को लिखित में भी दे दिया गया है परंतु नगर निगम अपनी कुंभ करणीय नींद से नहीं जागती, वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है इसी नाली के ऊपर से चल कर राहगीर अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं परंतु इन दिनों हालात इस कदर है कि लोग सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हो चुके हैं और प्रशासन आंखें मूंदे हैं।
तो वही साथ में रह रहे लोगों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि अब तो सोलन में नगर निगम बन चुकी है परंतु हालत अभी भी वही है कई लोग दिन भर यहां कीचड़ में गिर जाते हैं परंतु नगर निगम इस और कोई ध्यान नहीं देती उन्हें इस और ध्यान देना चाहिए और जितनी भी नालियां बंद पड़ी है जल्द से जल्द उन्हें साफ करवाना चाहिए।