ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़े पहनकर जाएंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री
ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड आवश्यक कर दिया है.
मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही प्लास्टिक और पॉलिथिन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में दाखिल होने से पहले ढंग के कपड़े पहनने होंगे. ऐसे श्रद्धालु जिन्होंने हाफ पेंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई होगी, उन्हें मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस नियम के आने के बाद से एक जनवरी को जो लोग मंदिर आए, वो धोती-गमछे और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज़ पहनकर आए.
मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो लोग नियमों को नहीं मानेंगे, उन्हें जुर्माना देना होगा.
सोमवार से भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर परिसर में भी तंबाकू से संबंधित उत्पादों के खाने पर रोक लगा दी गई है.