ऑटो स्टैंड पर लगा गंदगी का अंबार,परेशान हुए ऑटो चालक,बीमारियों का भी बढ़ा खतरा

 

_ऑटो स्टैंड पर खड़ा होना भी हुआ मुश्किल,किसान मंडी के बाद ज्यो की त्यों पड़ी रहती है गंदगी

सोलन शहर के ओल्ड बस स्टैंड के समीप ऑटो रिक्शा स्टैंड पर रविवार के दिन जिला के किसान किसान मंडी लगाते है,, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके परंतु मंडी लगने के बाद अगले दिन भी वहां गंदगी वहां ज्यो की त्यों पड़ी रहती है,,, जिससे ऑटो चालक खासे परेशान हो चुके हैं अब तो ऑटो स्टैंड पर खड़ा होना भी मुश्किल हो चुका है।

बता दें कि पिछले कई वर्षों से किसान रविवार के दिन ऑटो स्टैंड पर मंडी लगाते हैं परंतु आज तक ना एपीएमसी और ना ही नगर निगम यह पता लगा सकी की जो लोग वहां बैठ रहे हैं वह किसान है या नहीं,, और रविवार के दिन वह तो अपनी मंडी लगाकर वहां से निकल जाते हैं परंतु गंदगी वहीं छोड़कर चले जाते हैं जिससे ऑटो चालकों का वहां खड़ा रहना भी अब दुश्वार हो चुका है।

जब इस बारे में ऑटो चालकों से बात की तो नरेश का कहना है कि कई बार हम इस बारे में नगर निगम को बता चुके हैं परंतु आज तक इसका कोई हल नहीं निकल सका अगर रविवार के दिन किसान यहां मंडी लगाते भी हैं तो वह गंदगी तो यहां से उठा दें ताकि अगले दिन हम यहां ऑटो लगा सके आज हालात यह है कि ना यहां सवारी आना पसंद कर रही है और ना हम खड़े हो पा रहे हैं अगर इसी तरह से गंदगी यहां फैली रही तो जल्द ही हम किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाएंगे, परंतु नगर निगम भी इन सब चीजों को भी अनदेखी कर रही है और किसान स्वयं ही यहां से गंदगी फैलाकर चले जाते है जिसका परिणाम हम भुगत रहे है।