एल आर बी एड कालेज में फाइनल सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इसमें बी एड डिपार्टमेंट की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ,जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील देशटा ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं स्थानीय पंचायत की प्रधान कुसुम ठाकुर, सुपर सीनीयर अभिषेक शर्मा भी इस समारोह में उपस्थित रहे।
वहीं कालेज के उप निदेशक हुसैन जै़दी, आदिल हुसेन,प्रिंसिपल आर पी नेंटा, प्रिन्सिपल डा श्वेता,प्रिंसिपल कंचन जसवालसहित अन्य डिपार्टमेंट के हैड श्वेता गुप्ता,शिखा बाली, नवीन कुमार मौजूद रहे। बी एड विभाग के छात्रों ने विदाई समारोह में चार्ट पेपर और ग़ुब्बारों से सजावट का सारा काम छात्रों द्वारा किया गया जिसकी सबने तारीफ़ की। इस विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने रैंप वाक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, शेरोंशायरी आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौक़े पर खेल स्पर्धाओं में विजयी रही टीमों को मेडल और स्मृति चिन्ह भी दिये गये। साथ ही प्रिंसिपल डा निशा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस समारोह में भवप्रिया को मिस फेयरवेल, अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल , ब्रिजमोहन को मिस्टर पर्सनैलिटी, और इशिता को मिस पर्सनैलिटी , सत्यम को मिस्टर टेलेंट और रिताक्षी को मिस टेलेंट से नवाजा गया।
सीनियर्स ने खूबसूरत यादों को साझा किया और बी एड विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।
विद्यार्थियों ने इस समारोह में खूब आनंद लिया और अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया।एलआर बी एड की प्रिन्सिपल डा निशा ने अंत में सभी मेहमानो का धन्यवाद किया और विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की और उन्हे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।