जिला के गगरेट उपमंडल के तहत पत्रकार को जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पत्रकार की शिकायत के आधार पर गगरेट के ट्रक यूनियन अध्यक्ष सतीश गोगी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गगरेट उपमंडल के देवली गांव के रहने वाले पत्रकार अविनाश भारद्वाज उर्फ विद्रोही ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह गगरेट की न्यू विशाल ट्रक ऑपरेटर यूनियन में चल रही गड़बड़ियों के खिलाफ समाचार लिख रहे हैं। इसी को लेकर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ने टेलीफोन पर उन्हें देख लेने और जान से मारने की धमकी दी है।
उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ने उनके समाचार पत्र के जिला कार्यालय ऊना में भी जिला प्रभारी को फोन करते हुए धमकियां दी व जिला प्रभारी से गाली गलौज की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सतीश कुमार उर्फ गोगी के खिलाफ अविनाश भारद्वाज और विद्रोही की शिकायत के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।