सोलन और कांगड़ा के दो बुजुर्ग युवा खिलाड़ियों ने उम्र के इस पड़ाव में भी खेल गतिविधियों में भाग लेकर एक नई मिसाल कायम की है । जहां आज के दौर में युवा नशे की और ही अग्रसर हो रहा है और मैदानी गमों से बिल्कुल टूट चुका है तो वहीं 85 और 78 वर्ष की उम्र में यह दो बुजुर्ग युवा खिलाड़ी मैदानी गेमो में भाग लेकर गोल्ड मेडल ला रहे हैं जी हां हम सोलन और कांगड़ा के रहने वाले बृजमोहन और नथाराम की बात कर रहे हैं बृजमोहन सोलन के ही रहने वाले हैं और 78 वर्ष की उम्र में मैराथन दौड़ रहे हैं दौड़ के साथ-साथ अभी तक वह 25 से ज्यादा गोल्ड मैडल ला चुके हैं। तो वही बात अगर नथा राम की करें तो नथाराम कांगड़ा के रहने वाले हैं और 11 वर्ष की उम्र से ही खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं और अभी तक कई नेशनल गेम में भाग लेकर देश के लिए गोल्ड मेडल ला चुके हैं।
जब इन बुजुर्ग युवा खिलाड़ियों से बात की तो इनका कहना है कि खेलों से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है बृजमोहन का कहना है कि मैं पिछले 13 वर्ष से खेल गतिविधियों में भाग ले रहा हूं और अभी तक 25 गोल्ड मेडल ला चुका हूं।
तो वही बात जब नथाराम से की तो उनका कहना है कि मेरी उम्र 85 वर्ष है और मैं 11 साल की उम्र से खेल रहा हूं और पिछले कई वर्षों से नेशनल गेम में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन कर रहा हूं उनका कहना है कि प्रत्येक युवा को नशे से दूर रहकर मैदानी गमों की और अग्रसर होना चाहिए।