दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए लगातार समन भेज रही है. शुक्रवार को उन्हें ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन आज भी वे ई़डी के सामने पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस समन को गैरकानूनी बताया है. साथ ही कहा है कि हम वैध समन का पालन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. यह प्रदर्शन चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार की हार और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा मुख्यालय पर किया जाएगा. ‘आप’ ने प्रदर्शन का समय सुबह 11 बजे तय किया है.
इससे पहले 31 जनवरी को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर उन्हें आज पूछताछ के लिए ईडी के मुख्यालय बुलाया था. उनपर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी वह उन्हीं के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है. बता दें कि शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था.
आज सीएम केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ मेयर चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार की हार को लेकर बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होंगे. शराब नीति में घोटाला मामले में सीबीआई भी मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले ईडी द्वारा भेजे गए समन पर उनकी लीगल टीम ने जवाब भेजा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हर कानूनी समन मानने को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने ईडी के समन को गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था.