क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी घर लौटे, और कुछ खिलाड़ी भारत के साथ होने वाले T20I सीरीज़ के लिए भारत में ही रुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins भी वापस अपने घर ऑस्ट्रेलिया गए. सोशल मीडिया पर उनके एराइवल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एयरपोर्ट खाली नज़र आ रहा है, स्पोर्ट्स पत्रकार के अलावा एक भी फ़ैन कमिंस के स्वागत के लिए नहीं आया.
Pat Cummins और टीम के स्वागत के लिए कोई भी नहीं आया
हमारे यहां अगर कोई खिलाड़ी कोई मेडल जीतकर आता है तो उनका स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आता है. फूलों की माला, बुके लेकर लोग खड़े रहते हैं. नेता से लेकर अभिनेता और आम जनता तक खिलाड़ी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े रहते हैं.
गौरतलब है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 6ठी बार विश्व कप जीतकर अपने देश लौटे लेकिन उनके स्वागत के लिए एक फ़ैन तक नहीं आया.
Pat Cummins का वीडियो वायरल
कप्तान पैट कमिंस की काबिलियत पर बहुत सवाल उठे. टूर्नामेंट के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया दो मैच हार गई. भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस कप जीतकर अपने वतन लौटे लेकिन स्वागत में एक भी नेता, या एक भी फ़ैन नहीं खड़ा था. कमिंस अपनी ट्रॉली खुद खींचकर ले जाते नज़र आए. उनके आस-पास कुछ फ़ोटोग्राफ़र्स और वीडियोग्राफ़र्स नज़र आ रहे हैं.
जनता की प्रतिक्रिया
पैट कमिंस का ऐसा फ़ीका स्वागत देखकर, जनता कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रही है.
एक यूज़र ने लिखा, ‘पैट कमिंस का ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर इस तरह स्वागत हुआ. अगर भारत वर्ल्ड कप जीतकर लौटी तो एयरपोर्ट पर क्या हाल होगा, सोचिए!’
दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पहुंचे. सिर्फ़ कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फ़ोटोज़ खींचते हुए और यात्री अपने काम से काम रखते हुए. इससे ज़्यादा लोग तो हमारे यहां जेसीबी की खुदाई देखने आते हैं.’
तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘ये ऑस्ट्रेलिया में Pat Cummins का स्वागत. ऐसा लगता है ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप टेलिकास्ट नहीं हुआ.’
चौथे यूज़र ने हकीकत बयां करते हुए लिखा, ‘Pat Cummins वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे. इससे ज़्यादा लोग हमारे यहां ऑफ़िस की टपरी पर मिल जाते हैं किसी भी टाइम जाओ.’