देशभर में लगातार हो रही बारिश से फल और सब्जी के धाम आसमान छूने लगे हैं दिन प्रतिदिन फल और सब्जियों के दामों में उछाल आने लगा है । बीते कुछ समय पहले जिला सोलन में फल और सब्जियों के दामों में भारी गिरावट आ गई थी जिसके चलते शहरवासियों ने राहत की सांस ली थी और किसान मायूस हो चुके थे परंतु लगातार हुई बारिश से नदी के आस-पास वाले क्षेत्रों में फसलें नष्ट हो चुकी है जिसके चलते किसानों को अपनी पैदावार के इस बार उचित दाम मिलने से किसान काफी खुश है दिन प्रतिदिन सब्जियों के दामों में उछाल आनी शुरू हो गई है।
सब्जी मंडी के व्यापारी नीटू का कहना है कि इस बार किसानों को अपनी उपज के बेहतरीन दाम मिल रहे है सब्जियों का स्टॉक कम मंडी में पहुंचने की वजह से दामों में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है टमाटर आज 600से 1800 तक पहुंच चुका है।
टमाटर के साथ लहसुन अदरक बीन मटर भिंडी करेला शिमला मिर्च आदि सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है