नाहन फाउंडरी’ (Nahan Foundary) की पहचान समूचे देश में रही है। मौजूदा समय में भी आपको महानगरों (Metro Cities) में फाउंडरी में निर्मित अनारकली रेलिंग नजर आ सकती है। बेशक ही 27 हजार यार्ड में फैली फाउंडरी राजनीतिक इच्छा शक्ति की वजह से दम तोड़ चुकी है।
अन्य राज्यों में संपत्तियों को औन-पौने दामों पर बेचा जा चुका है, लेकिन शहर में आज भी फाउंडरी की बेशकीमती जमीनें मौजूद हैं। इन पर या तो अतिक्रमण हो रहे हैं या फिर खंडहरों में नशे के अड्डे चल रहे हैं। वहीं सरकारी विभाग भी फाउंडरी की जमीन पर कब्जा कर चुके हैं। इसी बीच वार्ड नंबर 4 के करीब दो दर्जन लोगों ने नाहन फाउंडरी की जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर सवाल उठाए हैं।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
राहुल वर्मा, संतोष कुमार, संजय कुमार व राजेश इत्यादि ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को लिखे पत्र में कहा कि वार्ड नंबर 5 में कुछ लोगों द्वारा नाहन फाउंडरी की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इन परिवारों का कोई भी सदस्य फाउंडरी में कार्यरत नहीं है। फाउंडरी की जमीन पर वाहनों की पार्किंग को भी रोका जाता है।
अवैध कब्जाधारी अतिक्रमण को लगातार बढ़ा रहे हैं, इस कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस का भी पहुंचना मुश्किल हो गया है। फिलहाल, संबंधित विभाग का पक्ष नहीं मिला है, मिलने की सूरत में प्रकाशित किया जाएगा।