दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ये चेंकिग अभियान चंडीगढ़ और पंजाब से दिल्ली पहुंचने वाले ‘आप’ कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिल्ली आने से रोकने के लिए किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और किसान, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार को लेकर भाजपा पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं.
इस अभियान के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सिंधू बॉर्डर पर मौजूद हैं. पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थकों को दिल्ली में एंट्री से रोकने के लिए पुलिस ने यहां पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 2 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं.
चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार की हार और भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा से आप कार्यकर्ता व किसान दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें ही रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं या समर्थकों को सिंधु बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं है और किसी भी तरीके के प्रदर्शन की अनुमति आम आदमी पार्टी को नहीं दी है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. आम आदमी पार्टी के समर्थकों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल भी तैनात किए गए हैं.