आपदाओं की सटीक जानकारी देगा “सचेत एप्प” DC किन्नौर ने दी ये सलाह…

उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश ने जिला के सभी लोगों से प्राकृतिक आपदाओं की पूर्व, वर्तमान व उपरान्त के दौरान चेतावनी के लिए सचेत एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने का आग्रह किया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सचेत एप्प अधिकृत स्रोतों से सभी आपदाओं के लिए आधिकारिक चेतावनियां प्रकाशित करने वाला भारत का पहला एप्प है। यह एप्प राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) द्वारा कार्यान्वित पैन-इंडिया आधारित मोबाइल एप्लिकेशन तथा भारत में कार्यान्वित काॅमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल परियोजना (Common Alerting Protocol Project) का भाग है।

उपायुक्त ने बताया कि सचेत एप्प किसी भी आपदा से पहल, उसके दौरान व उसके उपरान्त आम लोगों के लिए चेतावनी प्रसार के रूप में कार्य करता है। यह नागरिकों को क्षेत्र-विशिष्ट अलर्ट प्रसारित करता है तथा पूरे देश में आपदा की पूर्व चेतावनियां और अलर्ट देखने के लिए सरल इंटरफेस प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि इस एप्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न आपदा अलर्ट (disaster alert) और आपदा के समय किए जाने वाले राहत कार्यों के बारे जानकारी पूर्व में चेतावनी के माध्यम से प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि यह एप्प गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है। उन्होंने जिला के सभी लोगों से इस एप्प को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने का आग्रह किया।