मंडी, 01 जनवरी : मंडी जनपद के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गम क्षेत्र खोलानाल गांव को वर्ष 2018 में आजादी के बाद पहली बार सड़क सुविधा से जोड़ा गया था। कच्ची सड़क को पक्का भी कर दिया गया और वर्ष 2021 में इस सड़क पर बस का सफल ट्रायल भी कर दिया गया। लेकिन ट्रायल वाले दिन इस गांव तक आई एचआरटीसी की बस फिर कभी लौटकर वापिस नहीं आई। ट्रायल के बाद किसी ने भी इस गांव के लिए बस सेवा को सुचारू रखने की जहमत नहीं उठाई। अब हाल ही में भारी बारिश के कारण यहां के लिए जाने वाली सड़क बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
लोक निर्माण विभाग ने जुगाड़ से इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए तो खोल दिया है, लेकिन बड़े वाहन इस सड़क पर नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीण जीवानंद, शेष राम, सूरजमणी और खोलानाल पंचायत की प्रधान भगवती देवी ने बताया कि इलाके के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। या तो पैदल सफर करना पड़ रहा है या फिर टैक्सियों और छोटे वाहनों को भारी भरकम किराया देकर आना-जाना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि खोलानाल गांव और इससे आगे तक जो सड़क बनी है उसे जल्द से जल्द बड़े वाहनों के लिए सुचारू किया जाए और उसके बाद इस सड़क पर बस सेवा को शुरू किया जाए।
वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल के अधिशाषी अभियंता ई. विनोद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाखली से खोलानाल सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। कहा कि बड़े वाहन अभी इसपर नहीं जा सकते। सड़क काफी जगह क्षतिग्रस्त हुई है और इसकी मुरम्मत के लिए पैसों की जरूरत है। जो पैसे विभाग के पास हैं उनसे थोड़ा-बहुत काम करवाया जा रहा है। बाकी कार्य पैसा स्वीकृत होने पर ही करवाया जाएगा।