टीवी उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्यरत है उसी दिशा में स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर जिला भर में जागरूकता अभियान के साथ-साथ पोस्टर, पंचायत स्तर पर जाकर भी जिला वासियों को जागरुक कर रहा है आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईटीआई सोलन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जिसमें आईटीआई में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को टीबी के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि टीवी ला इलाज बीमारी नहीं है इसका इलाज संभव है अगर किसी को दो हफ्तों से ज्यादा खांसी हो तो वह तुरंत किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी बलगम जांच करवाई ताकि टीवी मुक्त हिमाचल बनाया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्यूबरक्लोसिस कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, टीवी का भी इलाज संभव है और अब तो हमारी यह मुहिम ग्रामीण स्तर पर जाकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरूकता फैला रही है इसके साथ ही स्कूल आईटीआई में जाकर भी हमारी टीम जागरूकता फैला रही है और हमें विश्वास है कि 2025 तक हिमाचल टीवी मुक्त बन जाएगा।