वंदे भारत एक्सप्रेस पर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाओं का विस्तार कर दिया है. अब तक यह ट्रेन अहमदाबाद और जामनगर रेलवे स्टेशनों के बीच चलती थी, लेकिन अब इसे उधना रेलवे स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है.
Ahmedabad-Jamnagar Vande Bharat Travel Time
BCCL
इस विस्तार के बाद अब अहमदाबाद-उधना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 560 किमी की दूरी पांच घंटे से भी कम समय में तय करेगी. यह शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस, और सौराष्ट्र मेल के बाद इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन होगी. ट्रेन 22925/22926 जामनगर-उधना वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
Ahmedabad-Jamnagar Vande Bharat Express Route
TOI
इस ट्रेन में कुल आठ कोच है, जिसमें 530 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार दोनों मौजूद हैं. जामनगर और उधना के बीच अपनी यात्रा के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सात स्टेशनों साबरमती जंक्शन, सानंद, विरमगाम जंक्शन, सुरेंद्रनगर, वांकानेर जंक्शन, राजकोट जंक्शन और जामनगर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
Why Ahmedabad-Jamnagar Vande Bharat Special
BCCL
बता दें कि जामनगर-उधना-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सभी नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है. इसमें आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, मोबाइल और लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट, कॉल बटन, बायो-टॉयलेट, स्वचालित प्रवेश और निकास द्वार के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगे हैं. इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को 24 सितंबर, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी.