अर्की डूमहर में कोविड_19 का मामला आया सामने,ठंड के साथ फिर सक्रिय हो सकता है कोरोना

लंबे समय के बाद जिला सोलन में फिर एक बार कोरोना वायरस सक्रिय होता नजर आ रहा है, बीते दिनों में जिला के अर्की डूमहर क्षेत्र से एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है । स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए तुरंत मरीज को आइसोलेट कर दिया और परिवार जनों के भी कोविड सैंपल ले लिए यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमित रंजन तलवार ने मीडिया को दी उनका कहना है कि बीते कुछ महीनो बाद अब जिला में कोविड का एक सक्रिय मामला सामने आया है जिसको आइसोलेट कर उसके फैमिली मेंबर के भी कोविड सैंपल ले लिए है मरीज उपचाराधीन है ।

उनका कहना है कि ठंड के दिनों में जुखाम बुखार होना सामान्य बात है परंतु जिन लोगों की इम्युनिटी कम है उनमें कोविड होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है । अगर किसी को ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह लें ताकि समय पर उपचार शुरू हो सके।