चार सालों की सफलता के पश्चात इस बार भी अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (Arihant International School) परिसर में ‘समर कैंप’ (Summer Camp) का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को शानदार आगाज हुआ। ग्रीष्म अवकाश (Summer Vacation) के दौरान बोरियत महसूस कर रहेे 8 से 15 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए कैंप यादगार साबित होने लगा है।
पहले दिन बच्चे बैडमिंटन, फुुटबॉल स्केटिंग व शूटिंग के नियमों की बारीकियां सीखते नजर आए। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट, कैलिग्राफी, संगीत, थियेटर, जुडो जैसी गतिविधियों में भी हिस्सा ले रहे थे। प्रबंधन का तर्क है कि कैंप का मकसद अवकाश के समय को सुुनियोजित करने का है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा समर कैंप के दौरान निशानेबाजी के प्रशिक्षण के लिए कर्णवीर सिंह, स्टेमलैब के लिए प्रिंस कालरा व राम सिंह के साथ-साथ डांस के लिए दिनेश को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। शनिवार को कैंप का आगाज स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने किया। मौके पर प्रबंधन ने बच्चों का समर कैंप में पहुंचने पर अविस्मरणीय इस्तकबाल भी किया।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
स्कूल की निदेशक व प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समर कैंप को ‘थीम ऑफ वननेस’ से नवाजा गया है। उन्होंने कैंप के अनुशासित व सफल आयोजन की कामना जताई है।
उल्लेखनीय है कि समूचे सिरमौर में अलग-अलग विद्यालयों के छात्रों के लिए एक मंच पर ऐसा आयोजन करने की शुरूआत अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा की गई थी।