अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (Arihant International School) ने नीट 2023 (NEET-2023) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल, विद्यालय के 6 ही छात्र तैयारी में जुटे हुए थे। इसमें से दो को सफलता हासिल हुई है। विद्यालय की इशिता ने 573 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि रचिता कश्यप ने कैटेगरी रैंक में 380 का स्कोर हासिल किया है।
बताया गया कि कैटेगरी का कट ऑफ 107 से 136 के बीच है। ईशिता 2021-22 में स्कूल की विद्यार्थी रही। वहीं, रचिता ने मार्च 2023 में 12वीं की परीक्षा 94 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। विद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि बढ़िया रैंक होने की वजह से छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश मिल जाएगा। विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्य देविंदर साहनी ने बताया कि छात्रों के कामयाब होने पर स्कूल में खुशी का माहौल है।
गौरतलब है कि विद्यालय के 14 छात्रों ने अरिहंत अकादमी में ही नियमित पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग कक्षाएं भी ज्वाइन की हुई थी। 11 छात्रों ने नीट में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, इसमें ईशिता, रचिता, अर्शदीप कौर, वेदिका कपूर, सुहानी, गरिमा देवी, वैभवी ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, ओशिन, आरूषि चौहान व एंजेल शामिल हैं। विद्यालय के निदेशक ने उत्तीर्ण छात्रों की पीठ थपथपाई।
उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों के अथक प्रयास के कारण परिणाम मिला है। विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।