अमेरिका बोला- लाल सागर में भारतीय ध्वज लगे तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों का ड्रोन हमला.

अमेरिका बोला- लाल सागर में भारतीय ध्वज लगे तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों का ड्रोन हमला

तेल टैंकर

अमेरिकी नौसेना ने रविवार सुबह बताया है कि लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को भारतीय झंडा लगे एक क्रूड ऑयल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया.

अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “गैबॉन के स्वामित्व वाला और भारतीय झंडे वाला कच्चे तेल का टैंकर एमवी (मर्चेंट वेसेल) साईबाबा ने बताया है कि उस पर ड्रोन ने एक ओर से हमला किया.”

अमेरिकी नौसेना के अनुसार, जहाज ने बताया है कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उसने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत को ‘संकट आने’ का कॉल भेजा.

लाल सागर में हुआ ताज़ा हमला, भारत के पश्चिमी तट पर इसराइल से जुड़े एक कारोबारी जहाज पर हुए हवाई हमले के एक दिन बाद हुआ. अमेरिका ने उस जहाज पर हुए हमले का आरोप ईरान पर लगाया था.

ग़जा युद्ध शुरू होने के बाद लाल सागर से इतर किसी मालवाहक जहाज पर हमले का ये पहला मामला था.